जाट महासभा की नव गठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह किया गया आयोजित
जाट महासभा की नव गठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह किया गया आयोजित


जनपद मुजफ्फरनगर में चौधरी चरण सिंह भवन गली नम्बर 9 गांधी कालोनी में जनपद जाट महासभा की नब गठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में प्रमुख संरक्षक चुनाव अधिकारी ने नव गठित कार्य भारिणी के पदाधिकारीयों तथा सदस्योकीसमाज सेवा, कर्तव्य निष्ठा तथा जाट महासभा के उद्देश्यों के लिये सेवा करने की शपथ दिलाई। नव गठित कार्य कारिणों के अध्यक्ष श्री जगदीश बालियान, महासचिव श्री ओमकार अहलावत तथा कोषाध्यक्ष श्री यशपाल सिहँ ‘विश्व बंधु’ प्रमुख पदाधिकारी चुन गये । श्री रामपाल नर्माी तथा श्री मांगे राम वर्मा ने संगठन की एकता बनाये रखने पर अत्यंत हर्ष व्यक्त किया तथा प्रोसा करते हुए आशा व्यक्त की कि अध्यक्ष एवं महासचिव मिलकर संगठन की एकता काय रखेगे तथा एक दूसरे का बिना किसी पूर्वाग्रह के सहयोग करके संगठन मजबूत करेंगे तथा प्रदेश में मुजफ्फरनगर की जार सभा को पहले से भी अधिक सम्मान दिलायेंगे। श्री प्रिय व्रत आर्य तथा कुं० विजराज जी ने भी सभा को सम्बोधित किया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभा की अध्यक्षता जाट महासभा के अध्यक्ष श्री जगदीश बालियान की तथा संचालन महासचिव सुन्दर, पाल सिंह ने किया। बैठक में आर महासभा के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
