*थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा लूट के 02 अभियोगों का सफल अनावरण, 01 शातिर लुटेरा अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से चोरी किया गया फोन, 2000/रूपये व बैग बरामद*
*थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा लूट के 02 अभियोगों का सफल अनावरण, 01 शातिर लुटेरा अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से चोरी किया गया फोन, 2000/रूपये व बैग बरामद*

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर लूटरे/चोर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर विनय कुमार गौतम व थाना प्रभारी पुरकाजी ज्ञानेश्वर बौद्ध के कुशल नेतृत्व में दिनांक 06.08.2023 को थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा लूट की 02 घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 01 शातिर लूटेरे अभियुक्त को धमात नहर पटरी के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 मोबाईल फोन ओप्पो कम्पनी, 2000/रूपये व 01 बैग(जिसमें डीएल, आधार कार्ड, फाईल व पशुओं की दवाईयां) को बरामद किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पता-*
*1.* कल्लू उर्फ नरेन्द्र पुत्र निरंजन निवासी ग्राम हरिनगर थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी का विवरण-*
*1.* 01 मोबाईल फोन ओप्पो कम्पनी।
*2.* 2000/रूपये नकद।
*3.* 01 बैग*(जिसमें डीएल, आधार कार्ड, फाईल व पशुओं की दवाईयां)।*
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 सतवीर सिंह थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 विनोद राघव थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 473 पुष्पेन्द्र थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 2187 लवकेश थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*