*SSP संजय कुमार वर्मा द्वारा कोर्ट पैरोकार व कोर्ट मोहर्रिर के साथ गोष्ठी का आयोजन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए*
*SSP संजय कुमार वर्मा द्वारा कोर्ट पैरोकार व कोर्ट मोहर्रिर के साथ गोष्ठी का आयोजन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए*

*प्रेस नोट-*
*
दिनांक 28.05.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन में थानों पर नियुक्त कोर्ट पैरोकार व कोर्ट मौहर्रिर के गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान उनके द्वारा सभी को निर्देशित करते हुए बताया गया कि पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा आपरेशन कन्विक्शन अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत अपराधियों को शीघ्र सजा करायी जा सके। महोदय द्वारा कहा गया कि अपराधियों को सजा कराने में माननीय न्यायालय में पुलिस की प्रभावी पैरवी का बहुत महत्व होता है जिसके कारण कोर्ट पैरोकार व कोर्ट मोहर्रिर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है अतः सभी कोर्ट पैरोकार व कोर्ट मोहर्रिर आपरेशन कन्विक्शन अभियान में चिन्हित अभियोगों में प्रभावी पैरवी करें जिससे अधिक से अधिक अपराधियों को माननीय न्यायालय से सजा करायी जा सके। इसके साथ ही उनके द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि माननीय न्यायालय प्राप्त होने वाले जमानत प्रपत्रों पर शीघ्र कार्यवाही कर उन्हे समय से दाखिल करे तथा प्रोसेस (वारण्ट, सम्मन) आदि का तामीला समय से कराना सुनिश्चित करें। गोष्ठी को दौरान महोदय द्वारा थाना मीरापुर पर पंजीकृत अभियोग *मु0अ0सं0- 40/2023 धारा 147,148,149,452,302,307 भादवि में माननीय न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर 07 आरोपियों को आजीवन कारावास व अर्थदण्ड से दण्डित कराने वाले थाना मीरापुर पर नियुक्त कोर्ट पैरोकार आरक्षी 534 लोकेश कुमार को नगद पुरस्कार* से पुरस्कृत किया गया साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु कोर्ट में प्रभावी कर अपराधियों को सजा कराने वाले कोर्ट पैरोकार को सम्मानित किया जायेगा।
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सिद्धार्थ, प्रभारी मॉनिटरिंग सेल, प्रभारी सम्मन सेल सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*