राष्ट्रीय

मुक्केबाज सुविधा भगत और राधा पाटिदार प्री क्वार्टरफाइनल में

मुक्केबाज सुविधा भगत और राधा पाटिदार प्री क्वार्टरफाइनल में

पंजाब की मुक्केबाज सुविधा भगत और मध्यप्रदेश की राधा पाटिदार ने बुधवार को यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए छठी एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। सुविधा ने 48 किग्रा वजन वर्ग में झारखंड की चंदू को 5-0 से शिकस्त दी जबकि स्थानीय मुक्केबाज राधा ने 52 किग्रा में हिमाचल प्रदेश की रितु को इसी अंतर से आसानी से पराजित किया। पंजाब की कोमल (50 किग्रा) भी अगले दौर में प्रवेश करने में सफल रहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ की पी तनुजा को आरएससी से शिकस्त दी।

मौजूदा विश्व चैम्पियन निकहत जरीन गुरूवार को रिंग में उतरेंगी जिसमें वह 50 किग्रा प्री क्वार्टरफाइनल में मेघालय की इवा मारबानियांग के सामने होंगी। असम का प्रतिनिधित्व कर रही तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) शुक्रवार को राउंड 16 में ओड़िशा की पूजा नायक से भिड़ेंगी। मोनिका मलिक (48 किग्रा), रजनी सिंह (48 किग्रा), ईशा ठाकुर (50 किग्रा), कम्पी बोरो (50 किग्रा), हेतल दामा (52 किग्रा) और गायत्री कास्नयाल (54 किग्रा) ने भी बुधवार को अपने मुकाबले जीत लिये।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!