राष्ट्रीय

Iran-Pakistan border पर झड़प, छह ईरानी सीमा रक्षकों की मौत

Iran-Pakistan border पर झड़प, छह ईरानी सीमा रक्षकों की मौत

तेहरान। पाकिस्तान की सीमा के पास ईरान में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक अज्ञात सशस्त्र समूह के साथ झड़प में छह ईरानी सीमा रक्षकों की मौत हो गई। सरकारी टीवी की रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, यह झड़प राजधानी तेहरान से लगभग 1,360 किलोमीटर (850 मील) दक्षिण-पूर्व में सिस्तान और बलूचिस्तान के दक्षिण-पूर्वी प्रांत के सरवन शहर में हुई। उन्होंने बताया कि इस झड़प में अज्ञात हमलावरों को भी नुकसान पहुंचा है और वहां से वे भाग गए। हालांकि, इस घटना के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है।

टीवी रिपोर्ट के मुताबिक, झड़प के दौरान ईरान के दो सीमा रक्षक भी घायल हो गए। इस हमले के बाद न ही ईरान ने किसी पर आरोप लगाया है और न ही किसी समूह ने अभी तक इसकी जिम्मेदारी ली है। जिस इलाके में यह झड़प हुई है वह ईरान के सबसे कम विकसित भागों में से एक है। सुन्नी बहुलता वाले इस इलाके के निवासियों का सबंध शिया मुसलमानों के साथ लंबे समय से खराब चल रहा है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!