मुजफ्फरनगर

मुस्लिम वर्ग के व्यापारियों ने की भाजपा से मांग,वरिष्ठ व्यापारी व भाजपा नेता कृष्ण गोपाल मित्तल को चेयरमैन पद हेतु बनाया जाए प्रत्याशी

मुस्लिम वर्ग के व्यापारियों ने की भाजपा से मांग,वरिष्ठ व्यापारी व भाजपा नेता कृष्ण गोपाल मित्तल को चेयरमैन पद हेतु बनाया जाए प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के बघरा तांगा स्टैंड इकाई के अध्यक्ष मो भूरा कुरैशी द्वारा बैठक का आयोजन किया गया,बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी उपस्थित रहे,बैठक को संबोधित करते हुए मो भूरा कुरैशी ने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं शीर्ष नेतृत्व से मांग करते हैं कि वरिष्ठ व्यापारी व भाजपा नेता,जमीन से जुड़े,जुझारू,संघर्षशील,व्यापारियों के साथ साथ हर वर्ग की किसी भी समस्या के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले कृष्ण गोपाल मित्तल को भारतीय जनता पार्टी से नगर पालिका परिषद चेयरमैन पद हेतु प्रत्याशी बनाया जाए,समाज के हर एक वर्ग के साथ- साथ गरीब,कमजोर वर्ग का भी इनके साथ जुड़ाव है
हम भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण आश्वस्त करते हैं कि इनके प्रत्याशी बनाए जाने से नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के चुनाव में पिछली दो योजनाओं से हार का सामना कर रही भारतीय जनता पार्टी जीत की ओर अग्रसर होगी,बैठक में हाजी यूनुस,हाजी हबीबुल्लाह,मोहम्मद इस्लाम, इसराइल,मकसूद कुरेशी,विजय पाल,इंतजार मिर्जा,वसीम मिर्जा,शहजाद मंसूरी,संजीव वशिष्ट, मोहम्मद फजल्क,मोहम्मद शहाबुद्दीन, गोगी पहलवान,रईस अंसारी,अखिल वर्मा,दानिश पठान,जुल्फिकार,सोहेल सिद्धकी,मोहम्मद रईस,निशांत,हनीफ, मोहम्मद गयूर,मोहम्मद रहमान सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे,बैठक के पश्चात नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी द्वारा उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया गया

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!