मुजफ्फरनगर

स्वामी कल्याण देव ओमानंद गर्ल्स डिग्री कालेज बेहडा सादात में विजेताओं को पुरस्कृत करते मुख्य अतिथि डा. अनुज कुमार।

स्वामी कल्याण देव ओमानंद गर्ल्स डिग्री कालेज बेहडा सादात में विजेताओं को पुरस्कृत करते मुख्य अतिथि डा. अनुज कुमार।

बेहडा सादात की अलीशा की पेंटिंग रही प्रथम
-स्वामी कल्याण देव ओमानंद गर्ल्स डिग्री कालेज बेहडा सादात में हुआ आयोजन
मोरना : स्वामी कल्याण देव ओमानंद गर्ल्स डिग्री कालेज बेहडा सादात में गुरुवार को नेहरू युवा केंद्र द्वारा पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कई दर्जन गांवों की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाई। जिसमें अलीशा की पेंटिंग प्रथम रही।
जिला युवा अधिकारी प्रतिभा शर्मा के निर्देशन जल संरक्षण विषय पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में दौलतपुर, चौरावाला, मोरना, बेहडा सादात, तेवड़ा, ककरौली आदि गांवों की अनेक छात्राओं ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाई। निर्णायक मंडल के आधार पर अलीशा बेहडा सादात प्रथम, मानसी दरियाबाद द्वितीय, साजिद खेडीफिरोजाबाद तृतीय, खुशी गंगदासपुर चतुर्थ, नेहा गंगदासपुर पांचवे व गुलसरीन खाईखेड़ा छठे स्थान पर रही। समापन पर मुख्य अतिथि प्राथमिक विद्यालय बरूकी के शिक्षक डा. अनुज कुमार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा छात्राओं व शिक्षकों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई। निर्णायक मंडल में प्रबंधक अमित कुमार, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रीति पाल, शिक्षिका सुमैय्या, सोनम चौधरी, सुभाष कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई। इस दौरान जल संरक्षण जागरूकता को लेकर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया। जिसमें छात्राओं ने मोबाइल में सेल्फी ली।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!