मुजफ्फरनगर

सदगुरु श्री नीव करोरी जी महाराज के द्वारा स्थापित सिद्ध पीठ कैंची धाम के स्थापना दिवस के पावन अवसर पर की जल सेवा

सदगुरु श्री नीव करोरी जी महाराज के द्वारा स्थापित सिद्ध पीठ कैंची धाम के स्थापना दिवस के पावन अवसर पर की जल सेवा


सदर बाज़ार मुजफ्फरनगर में प्रातः 10:30 बजे *सदगुरु श्री नीव करोरी जी महाराज के द्वारा स्थापित सिद्ध पीठ कैंची धाम के स्थापना दिवस* के अवसर पर *शलभ गुप्ता एडवोकेट,जनार्दन विश्वकर्मा,अंकुर गोयल,परवीन तायल,अक्षित अग्रवाल के द्वारा छबील जल वितरण सेवा का शिविर का* आयोजन किया गया।
*जिसमें मुख्य अतिथि विधायक पंकज मलिक, विधायक अनिल कुमार, विधायक चंदन चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप प्रेस काउंसिल सदस्य अंकुर दुआ,जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी प्रमोद त्यागी एडवोकेट वरिष्ठ भाजपा नेता श्री राजीव गर्ग, बार संघ अध्यक्ष वसी अंसारी एडवोकेट, बार संघ महासचिव श्री सुरेंद्र मलिक, डी. जी.सी.क्रिमिनल राजीव शर्मा, ए. डी.जी.सी. मनमोहन वर्मा, वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा अध्यक्ष राजेंद्र गर्ग, वैश्य सभा अध्यक्ष श्री कृष्ण गोपाल मित्तल ,महाराजा अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसाइटी प्रदेश अध्यक्ष राजीव गोयल व महासचिव आलोक अग्रवाल सरदार बलविंदर व्यापारी नेता,भारत लोक सेवक पार्टी कृष्णपाल सिंह,चंद्रवीर एडवोकेट लोकदल के द्वारा फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया गया।*
*शलभ गुप्ता एडवोकेट* के द्वारा *सद्गुरु श्री नीव करोली महाराज* के बारे में सभी को विस्तार पूर्वक बताया गया उनकी लीलाओं का वर्णन किया गया नैनीताल स्थित सिद्ध पीठ कैंची धाम के बारे मै सभी को विस्तार पूर्वक बताया गया किस प्रकार मात्र चिंतन करने से गुरुदेव श्री नीव करोली महाराज भक्तो के दुखो को हर लेते है और भक्तो की नैया को पार लगा देते है।
हजारों की संख्या मै जलजीरे का वितरण किया गया।
सेवा करने वाली मै मुख्य रूप से रजनीश बंसल संजय गुप्ता अक्षत अगरवाल आकाश अग्रवाल संदीप गुप्ता अमित गुप्ता एडवोकेट रवि अहलावत एडवोकेट विपिन गुप्ता अमरीश कुमार,देवांश गर्ग, रोहित सिंघल विजय बाटा अमित जैन,,सुधीर एरन,प्रशांत कुमार एडवोकेट,शशांक त्यागी,अनिरुद्ध बालियान, मुकेश वशिष्ठ ,हर्षवर्धन ,हरेंद्र कुमार ,शिव कुमार सिंघल,वीरेंद्र बालियान एडवोकेट,देवेंद्र एडवोकेट,डॉक्टर नूरहसं,शमशेर मालिक,जगपाल सिंह, रमेश चंद्र,सावन एडवोकेट,वीरेंद्र प्रधान,रिजवान कुरैशी, पर्नव तायल,कुमारी अंशु तायल,शरद कुमार एडवोकेट,तरुण शर्मा एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!