भूसादान अभियान….. त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, खतौली के द्वारा रुपए 65000/- की सहयोग धनराशि एकत्रित की गई
भूसादान अभियान..... त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, खतौली के द्वारा रुपए 65000/- की सहयोग धनराशि एकत्रित की गई

जिलाधिकारी महोदय श्री चंद्र भूषण सिंह की प्रेरणा से जनपद में निराश्रित/बेसहारा पशुओं के भरण-पोषण हेतु जन सहयोग/दान के रूप में आज *दिनांक 25.06.2022* को चीनी मिल के उपाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार के नेतृत्व में चीनी मिल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा रुपए 65000-/(पैंसठ हज़ार रुपए) की सहयोगात्मक धनराशि स्वेच्छा से एकत्रित करते हुए जिला गन्ना अधिकारी, मुज़फ्फरनगर डॉ आर डी द्विवेदी को हस्तगत किया गया। इस अवसर पर चीनी मिल खतौली के उपाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार, श्री कुलदीप राठी, महाप्रबंधक (गन्ना), श्री ए के सिंह, उपमहाप्रबंधक (गन्ना), श्री ओ पी मिश्र, महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग), श्री डी पी सिंह, उपमहाप्रबंधक (एच आर), श्री डी पी गुप्ता, उपमहाप्रबंधक (मैनुफैक्चरिंग), श्री राजेश सिंह, सहायक महाप्रबंधक (क्वालिटी एंड कंट्रोल), श्री राकेश शर्मा, अतिरिक्त महाप्रबंधक (वित्त) तथा जिला गन्ना अधिकारी, मुज़फ्फरनगर, डॉ आर डी द्विवेदी उपस्थित रहे। इसके पूर्व भी गन्ना विकास विभाग, मुज़फ्फरनगर द्वारा जनपद स्तरीय गौ संरक्षण समिति, मुज़फ्फरनगर द्वारा रुपए 243200/- भुसादान हेतु तथा दिनांक 24.06.2022 को 29.70 कुंतल भूसा अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल, रामपुर को दान किया जा चुका है। जिला गन्ना अधिकारी ने इस पुनीत कार्य हेतु चीनी मिल, खतौली के उपाध्यक्ष सहित समस्त अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया गया और बताया कि इस धनराशि से भूसा खरीद कर जल्द ही किसी निरिश्रित गोवंश आश्रय स्थल को दान दिया गया है।