मुजफ्फरनगर
*19 नवंबर भारतीय किसान यूनियन तोमर क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर ककरोली थाने पर करेगा धरना प्रदर्शन– अखिलेश चौधरी*
*19 नवंबर भारतीय किसान यूनियन तोमर क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर ककरोली थाने पर करेगा धरना प्रदर्शन-- अखिलेश चौधरी*

*19 नवंबर भारतीय किसान यूनियन तोमर क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर ककरोली थाने पर करेगा धरना प्रदर्शन– अखिलेश चौधरी*
मुज़फ्फरनगर- भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिलाध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि ककरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सट्टे का काम जोरों शोरों से चल रहा है, चेकिंग के नाम पर भी अवैध वसूली की जा रही है, व कई मामलों में उगाही भी सामने आ चुकी है, जिसको लेकर क्षेत्र के किसानों में भारी रोष है, 19 नवंबर को भारतीय किसान यूनियन तोमर ककरौली थाने पर एक धरना प्रदर्शन करेगा।।।