ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर
एमएलसी ए के शर्मा के गौतमबुद्धनगर के कार्यक्रमो के बीच मुजफ्फरनगर से गणमान्य व्यक्तियों ने की एमएलसी से खास मुलाकात
एमएलसी ए के शर्मा के गौतमबुद्धनगर के कार्यक्रमो के बीच मुजफ्फरनगर से गणमान्य व्यक्तियों ने की एमएलसी से खास मुलाकात

मुजफ्फरनगर / गौतमबुद्धनगर
पूर्व आईएएस व एमएलसी ए के शर्मा के गौतमबुद्धनगर के दौरे के बीच मुजफ्फरनगर से पहुँचे वैभव त्यागी (जिला मंत्री भाजपा), अनुज त्यागी ( राजसत्ता पोस्ट) व सौरभ मित्तल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर एमएलसी से मुलाक़ात की ।
एमएलसी एके शर्मा ने आत्मीयता से सभी का अभिनंदन किया , साथ ही परिजनों से भी इनकी विशेष मुलाकात करवाई ।
आपको बता दे वरिष्ठ आईएएस एके शर्मा के जिला मंत्री वैभव त्यागी से पुराने सम्पर्क रहे है और पूर्व में भी जिला मंत्री वैभव त्यागी उनके लगातार संपर्क में थे।
एमएलसी एके शर्मा ने जल्द ही मुजफ्फरनगर आकर सभी से मिलने का वादा भी किया।