अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने ली बैंकर्स की पीएम स्वनिधि की समीक्षा बैठक
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने ली बैंकर्स की पीएम स्वनिधि की समीक्षा बैठक

आज दिनांक 30/01/2023 को अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा समस्त बैंकर्स के साथ पीएम स्वनिधि की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। पीएम स्वनिधि की प्रथम ऋण में उत्तर प्रदेश में जनपद की स्थिति अच्छी ना होने पर समस्त बैंकर्स के प्रति रोष प्रकट किया। साथ ही समस्त बैंकर्स को कहा की बैंक में लंबित सभी आवेदनों को कल तक ऋण वितरित किया जाए। बैंक द्वारा अगर ऋण वितरण में लापरवाही की गई तो उनके विरुद्ध करवाई की जायेगी। साथ ही जिन लाभार्थियों का प्रथम ऋण की धनराशि रुपये 10,000 पूर्ण हो चुका है उनको द्वितीय ऋण के रूप में धनराशि 20,000 रूपये दिया जाए। और जिन लाभार्थियों ने द्वितीय ऋण पूर्ण हो गया है उनको धनराशि 50,000 में तृतीय ऋण के रूप में दिया जाए। साथ ही सभी बैंकर्स को निर्देशित किया गया की किसी भी लाभार्थी को अनावश्यक कागजों के लिए परेशान ना किया जाए। बैठक में श्री सतीश गौतम, परियोजना अधिकारी डूडा, अमित अत्रे मैनेजर डूडा और समस्त डूडा एवं बैंकिंग स्टाफ उपस्थित रहा