उत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंदेशमुजफ्फरनगरराजनीतिराज्यसामाजिक
*चरथावल विधायक पंकज मलिक ने सुनी जनसमस्याएं, कई मामलों का कराया त्वरित समाधान*
*चरथावल विधायक पंकज मलिक ने सुनी जनसमस्याएं, कई मामलों का कराया त्वरित समाधान*



मुज़फ्फरनगर। चरथावल से सपा विधायक पंकज मलिक ने सोमवार को प्रेमपुरी स्थित अपने आवास पर क्षेत्र से आए लोगों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं क्षेत्रवासी अपनी जनसमस्याओं को लेकर विधायक के समक्ष पहुंचे।
विधायक पंकज मलिक ने प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों से फोन पर वार्ता की और समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। कई मामलों में मौके पर ही त्वरित समाधान कराए जाने से फरियादियों ने राहत की सांस ली।
विधायक ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान कराना उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए वह लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में रहकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
