जानसठ में 4 दिन पूर्व हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी से अवैध संबंध के शक मे गला रेतकर मारा, चेहरे पर तेजाब भी डाला
जानसठ में 4 दिन पूर्व हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी से अवैध संबंध के शक मे गला रेतकर मारा, चेहरे पर तेजाब भी डाला

मुजफ्फरनगर की थाना जानसठ पुलिस ने 4 दिन पहले हुई जावेद उर्फ भूरा की हत्या की गुत्थी सुलझा दी है। पुलिस का दावा है कि जावेद हत्याकांड को आबिद ने अंजाम दिया था। पत्नी से अनैतिक संबंध के शक में आबिद ने जावेद उर्फ भूरा की गर्दन रेतकर हत्या कर दी थी।
मुजफ्फरनगर की जानसठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गांव गढ़ी निवासी 30 वर्षीय जावेद उर्फ भूरा तिसंग जाने वाले रास्ते में स्थित एक भट्टे पर काम करता था। उन्होंने बताया कि रविवार को जावेद घर से लापता हो गया था। मंगलवार को किसान मामचंद के खेत में उसका शव पड़ा मिला था। पुलिस की जांच में सामने आया था कि जावेद की हत्या गला रेतकर की गई थी।
साथ ही उसकी पहचान मिटाने के लिए चेहरे को तेजाब डालकर जलाया गया था। मृतक की पत्नी रेशमा ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि रविवार को पैसे मांगने को लेकर उसके पति की गला रेतकर हत्या कर दी गई। फिर पहचान मिटाने के लिए चेहरे को तेजाब डालकर जला दिया गया।
पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस के अनुसार, आबिद ईंट भट्ठे पर जावेद के साथ काम करता था। जावेद को शक था कि आबिद के उसकी पत्नी के साथ अनैतिक संबंध हैं। इसके चलते ही आबिद ने ही उसके दोस्त जावेद की गला रेतकर हत्या कर दी।