ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar: मुस्लिम परिवार ने पेश की हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल, विश्व के सबसे बड़े मंदिर के लिए 2.5 करोड़ की जमीन की दान

Bihar: मुस्लिम परिवार ने पेश की हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल, विश्व के सबसे बड़े मंदिर के लिए 2.5 करोड़ की जमीन की दान


आज के समय में जहां समाज पर सांप्रदायिकता हावी है, वहीं बिहार के पूर्वी चंपारण के एक मुस्लिम परिवार ने यहां बन रहे सबसे ऊंचे मंदिर के लिए ढाई करोड़ से अधिक की जमीन दान करके एक अनूठी मिसाल पेश की है। यहां दुनिया का सबसे बड़े मंदिर विराट नारायण मंदिर का निर्माण पूर्वी चंपारण के कैठवालिया इलाके में हो रहा है। पटना स्थित महावीर मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख आचार्य किशोर कुणाल ने संवाददाताओं से कहा कि जमीन इश्तियाक अहमद खान ने दान की है जो गुवाहाटी में रहने वाले पूर्वी चंपारण के एक व्यापारी हैं।

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के एक पूर्व अधिकारी कुणाल ने कहा कि उन्होंने हाल ही में केसरिया सब-डिवीजन (पूर्वी चंपारण ) के रजिस्ट्रार कार्यालय में मंदिर निर्माण के लिए अपने परिवार से संबंधित भूमि की दान से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी की।

आचार्य ने कहा कि खान और उनके परिवार का यह दान दो समुदायों के बीच सामाजिक समरसता और भाईचारे का एक बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों की मदद के बिना इस महत्वकांक्षी परियोजना को साकार करना मुश्किल होता। महावीर मंदिर ट्रस्ट को अब तक इस मंदिर निर्माण के लिए 125 एकड़ जमीन मिली है।

ट्रस्ट को जल्द ही क्षेत्र में 25 एकड़ और जमीन भी मिल जाएगी। बताया जाता है कि विराट रामायण मंदिर कंबोडिया में विश्व प्रसिद्ध 12वीं शताब्दी के अंकोरवाट परिसर से भी ऊंचा होगा। जो 215 फीट ऊंचा है। पूर्वी चंपारण के परिसर में ऊंचे शिखरों वाले 18 मंदिर होंगे और इसके शिव मंदिर में दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग होगा। कुल लागत करीब 500 करोड़ रुपये आंकी गई है। ट्रस्ट नई दिल्ली में नए संसद भवन के निर्माण में लगे विशेषज्ञों से जल्द ही सलाह लेगा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!