सपा नेता श्यामलाल बच्ची सैनी ने आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बनाने को लेकर की मीटिंग
सपा नेता श्यामलाल बच्ची सैनी ने आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बनाने को लेकर की मीटिंग

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर विधानसभा खतौली नगर व देहात में नई वोट बनवाने , गलत वोट को सही करवाने ओर फर्जी वोट को कटवाने का कार्य करेंगे सपा कार्यकर्ता :- श्यामलाल बच्ची सैनी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी ने युवाओं की नई वोट बनवाने , वोट सही करवाने और फर्जी वोट कटवाने के लिए खतौली विधानसभा के गांव बर्ना , धनश्यामपुरा , शेखपुरा, भूपखेड़ी , सठेड़ी, समौली अनेक गांव के सपा कार्यकर्ताओं , समर्थको व ग्रामवासियों से मिलकर इस महत्वपूर्ण कार्य में साथ और सहयोग करने की अपील की जिससे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लडे व बड़ी जीत के साथ समाजवादी पार्टी की सरकार बने
श्यामलाल बच्ची सैनी ने कहां चुनाव में एक एक वोट की कीमती होता है इस लिए अखिलेश यादव जी ने जो निर्देश विधानसभा चुनाव लडने के इच्छुक नेताओ के साथ विधानसभा अध्यक्ष , नगर अध्यक्ष , सेक्टर प्रभारी , बूथ प्रभारी को जो नई वोट बनवानी , वोट सही करवानी और फर्जी वोट कटवाने की जिम्मेदारी दी है उसको हम पूरी निष्ठा और मेहनत के पूर्ण करेंगे
जिसमे बीएलए और सपा कार्यकर्ता मिलकर एक वोट के विषय में जानकारी लेकर उसमे जो भी समस्या होगी उसको दूर करने का प्रयास करेंगे
गांवो में जनसंपर्क के लिए जाने वाले में विधानसभा अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा , पूर्व सभासद पंकज सैनी , ताहिर , मीडिया प्रभारी अभिषेक गोयल , विभू शर्मा , राजबीर सैनी आदि उपस्थित रहे।