उत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंमुजफ्फरनगर
सन्डे के दिन भी सिटी मजिस्ट्रेट ने किया कई क्षेत्रों में औचक निरीक्षण
सन्डे के दिन भी सिटी मजिस्ट्रेट ने किया कई क्षेत्रों में औचक निरीक्षण

मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र, थाना नई मंडी क्षेत्र में स्थित नसीरपुर रोड व सरवट रोड सुभाष नगर आदि कई क्षेत्रों में भर रहे गंदे पानी व अव्यवस्थाओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने कई क्षेत्रो का दौरा किया और अधीनस्थ अधिकारियों को जल्दी ही इन समस्याओं से क्षेत्रवासियों को निजात दिलाने के आदेश दिए। लगातार नसीरपुर रोड, सरवट रोड, सुभाषनगर में बारिश का पानी सड़कों पर भरता है, जिसकी वजह से कई बार ग्रामीण व क्षेत्र वासी परेशान होकर आला अधिकारियों से अपनी फरियाद कर चुके हैं , आज इसी क्रम में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह सुबह से ही इन क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनकर उनका निदान कर रहे हैं।।