दस वर्षीय बेटे की हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार
दस वर्षीय बेटे की हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार

फरीदाबाद। नशे में अपने दस साल के बेटे की हत्या करने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी किराये पर कमरा ढूंढ रहा था। मकान मालिक ने आरोपी को पहचान लिया और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर जाकर आरोपी को दबोच लिया। 16 अगस्त को दस साल के मासूम का शव झाड़ियों में पड़ा मिला था।
पुलिस चौकी सीकरी प्रभारी एसआई श्रीराम ने बताया कि आरोपी का नाम निखिल (27) है। सीकरी में नाई की दुकान चलाता था। 15 अगस्त की रात आरोपी नशे में घर पहुंचा और पत्नी व दो बेटों के साथ मारपीट करने लगा। 16 अगस्त सुबह चार बजे आरोपी अपने दस साल के बेटे को साथ लेकर घर से भाग गया। रास्ते में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी छिपने के लिए किराए पर कमरा ढूंढ रहा था। पुलिस ने आरोपी की फोटो आसपास के इलाके में लोगों को दिखाई थी। राजीव नगर में आरोपी कमरा ढूंढने के दौरान पहचान में आ गया और पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नशे में उसने बेटे की हत्या कर दी थी। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।