उत्तर प्रदेश

एमबीबीएस छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, हॉस्टल में लटका मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

एमबीबीएस छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, हॉस्टल में लटका मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सैफई मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव हॉस्टल में फंदे पर लटका मिला है। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया है।

इटावा जिले के सैफई मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में शनिवार रात एमबीबीएस छात्र का शव फंदे से लटका मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार, हिमांशु (19) पुत्र शिवजी गुप्ता निवासी 350 ज्ञान पुरम कॉलोनी, थाना गोरखनाथ जिला गोरखपुर ने फरवरी माह में मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में एडमिशन लिया था।

शनिवार रात पड़ोसी छात्र राजीव श्रीवास्तव ने खाना खाने के लिए हिमांशु के रूम का दरवाजा खटखटाया। जब काफी समय तक दरवाजा नहीं खोला, तब उसने पड़ोसी छात्रों को जानकारी दी। इसके बाद वहां पर मौजूद सुरक्षा गार्ड को जानकारी दी गई। गार्ड और छात्रों ने मिलकर दरवाजा तोड़ा, तो हिमांशु को पंखे पर चादर के फंदे पर लटका पाया।
गार्ड और अन्य छात्रों ने जब तक उसको नीचे उतारा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। थाना पुलिस ने शव को सैफई स्थित शव गृह में रखवाया है और परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाते हुए सीसीटीवी कैमरा चालू ना होने पर आक्रोश जताया है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!