
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा आदेशित अपराधियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात महोदय व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक भोपा महोदय के निर्देशन में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक भोपा के नेतृत्व में थाना भोपा पर तैनात
*1. उ0नि0श्री पवन कुमार*
*2. है0का0 830 ललित मोरल*
द्वारा दौराने गस्त/चैकिंग/ तलाश वाँछित अपराधी वारण्ट *वाद सं0 1842/19 मु0अ0स0 522/18 धारा 138(बी) (1) EL ACT* से सम्बन्धित अभियुक्त *1. मौ0 इरशाद पुत्र मौ0 युसुफ निवासी ग्राम रुडकली थाना भोपा मु0नगर* को मुखबिर की सुचना पर उसके मकान से समय करीब 12.05 बजे गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1. मौ0 इरशाद पुत्र मौ0 युसुफ निवासी ग्राम रुडकली थाना भोपा मु0नगर
अभियुक्त मौ0 इरशाद उपरोक्त को समय से माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
*(सुशील कुमार सैनी)*
*प्रभारी निरीक्षक*
*थाना भोपा, मुजफ्फरनगर*