*मुख्य चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों के साथ हुई 90000/- रुपये की आनलाईन धोखाधडी, पीड़ित ने लगाई साइबर सैल से पैसे रिकवरी की गुहार*
*मुख्य चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों के साथ हुई 90000/- रुपये की आनलाईन धोखाधडी, पीड़ित ने लगाई साइबर सैल से पैसे रिकवरी की गुहार*

मैं, संजीव कुमार शर्मा, मो0 नं0 9557456734, मुजफ्फरनगर में रहता हूं। मेरे पास एचडीएफसी बैंक का खाता एवं क्रेडिट कार्ड है। दिनांक 31 अगस्त, 2023 को रात्रि 10 बजे के करीब मेरे द्वारा रूटीन में अपना फेसबुक खाता चलाया गया जिस पर जिओ मार्ट का एडवरटाईज आ रहा था, जिसको केवल मेरे द्वारा क्लिक कर देखा गया, फिर मैं सो गया। सुबह 1.9.23 को जब मैंने अपना मोबाइल देखा तो पाया कि नब्बे हजार मेरे क्रेडिट कार्ड से डेबिट हो गये हैं। मैसेज में ईजी माई ट्रिप कम्पनी के खाते में दिखा रहा था। मेरे द्वारा तभी अपना क्रेडिट कार्ड बन्द कराते हुये साईबर क्राइम को सूचित किया गया। इसके बाद मेरे द्वारा ईजी माई ट्रिप कम्पनी, एचडीएफसी बैंक सभी को अपने साथ हुये आनलाईन फ्राड के बारे में जानकारी दी गई।
ईजी माई ट्रिप कम्पनी को लगातार मेल द्वारा प्रत्येक सूचना एवं जानकारी देकर प्रार्थना की गई की जल्दी से जल्दी मेरे नब्बे हजार वापिस दिलायें परन्तु कम्पनी 1 सितम्बर, 2023 से बार-बार 24 से 48 घन्टे का समय मांगती है परन्तु अभी तक परिणाम षून्य है। साईबर क्राइम को की गई शिकायत आनलाईन चैक करने पर प्रोसेसे में ही दिखा रहा है। एचडीएफसी बैंक से अभी तक कोई उचित परिणाम नहीं मिला है।
उक्त प्रकरण से मेरे एवं मेरे परिवार को मानसिक एवं आर्थिक हानि का सामना करना पड रहा है।
अतः आपसे अनुरोध है कि मेरे इस प्रकरण को अपने सम्मानित समाचार/ न्यूज में प्रकाषित कराने की कृपा करें ताकि प्रार्थी एवं उसके परिवार को आपके माध्यम से समय से सच्चा न्याय एवं उसके नब्बे हजार पैसे वापिस मिल सके।
संजीव कुमार शर्मा
मो0 9557456734