07 जुआरी अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 20,820 रूपये बरामद
07 जुआरी अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 20,820 रूपये बरामद

थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि दिनांक 08.08.2021 की रात्रि को थाना बुढाना पुलिस द्वारा 07 जुआरी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्तों के कब्जे से 52-52 पत्ते ताश (दो गड्डी),फड पल्ली प्लास्टिक व 20280/- रूपये नगद बरामद किये गये।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-*
*1-* मानु पुत्र तेजपाल सिंह नि0 मौहल्ला कृष्णापुरी कस्बा व थाना बुढाना मुजफ्फरनगर।
*2-* सागर पुत्र पदम नि0 मौहल्ला चमारान कस्बा व थाना बुढाना मुजफ्फनगर।
*3-* मोहित पुत्र सोमपाल नि0 मौहल्ला चमारान कस्बा व थाना बुढाना मुजफ्फनगर।
*4-* पवन पुत्र राजपाल नि0 मौहल्ला चमारान कस्बा व थाना बुढाना मुजफ्फनगर।
*5-* पंकज पुत्र प्रमोद नि0 मौहल्ला काशीराम कालौनी कस्बा व थाना बुढाना मुजफ्फनगर।
*6-* अर्जुन पुत्र जगपाल नि0 मौहल्ला चमारान कस्बा व थाना बुढाना मुजफ्फनगर।
*7-* अमित पुत्र रामपाल नि0 मौहल्ला चमारान कस्बा व थाना बुढाना मुजफ्फनगर।
*बरामदगी का विवरणः-*
*1-* 20280/- रूपये नगद
*2-* 52-52 ताश के पत्ते (02 गड्डी)
*3-* एक फड पल्ली प्लास्टिक
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*