मुजफ्फरनगर

जिला विद्यालय निरीक्षक ने शिक्षकों के पहनावे को लेकर क्या ड्रेस कोड लागू ,आदेश ना मानने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

जिला विद्यालय निरीक्षक ने शिक्षकों के पहनावे को लेकर क्या ड्रेस कोड लागू ,आदेश ना मानने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई


*जिला विद्यालय निरीक्षक ने शिक्षकों के पहनावे को लेकर किया ड्रेस कोड लागू, आदेश ना मानने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही*

जनपद मुजफ्फरनगर के जिला विद्यालय निरीक्षक ने अनुशासन बनाए रखने के लिए शिक्षकों को विशेष आदेश दिए हैं, जींस टी शर्ट पहनकर स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षकों को चेतावनी दी है कि अगर कक्षा 6 से इंटर तक के किसी भी स्कूल कॉलेज में कोई भी अध्यापक अगर जींस टीशर्ट या टाइट कपड़े पहनकर स्कूल में आता है तो उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी दरअसल आपको बता दें कि विद्यालय में अनुशासन को लेकर मुजफ्फरनगर के जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने यह आदेश जारी किया है कि स्कूलों में अब शिक्षक शालीन कपड़े पहन कर आएंगे कोई भी शिक्षक टाइट और जींस टी-शर्ट पहनकर नहीं आएगा और अगर कोई शिक्षक आदेशों का पालन नहीं करेगा तो उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी साथ ही महिला शिक्षकों को भी चेताया कि सभी शिक्षिकाएं विद्यालय में साड़ी या सूट पहनकर स्कूल आए वह सालीन होने चाहिए टाइट या चटकीले बिल्कुल भी नहीं होने चाहिए। क्योंकि क्योंकि स्कूलों में बच्चे अध्यापकों का अनुसरण करते हैं जिसके चलते शिक्षकों के इस तरीके का कपड़े पहनना उन पर गलत प्रभाव का डालता है। बच्चों को लगता है कि इसी तरीके के कपड़े पहनना समाज में अच्छा समझा जाता है और वह भी उसी का अनुसरण करने लगते हैं।
इस बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह अनुशासन का मामला है और विद्यालयों में अनुशासन होना बहुत जरूरी है अनुशासन की अपेक्षा केवल बच्चों से ही नहीं करनी चाहिए अनुशासन की अपेक्षा हम शिक्षकों से भी करें क्योंकि जब शिक्षक अनुशासित होंगे तो इसका असर बच्चों पर भी पड़ेगा । अपेक्षा यह की गई है कि सभी शिक्षक आदेश को मानते हुए शालीन कपड़े पहनकर अपने अध्यापन के लिए विद्यालय में आएंगे , पुरुष अध्यापक पेंट शर्ट पहने और महिला अध्यापक साड़ी या सलवार कुर्ता पहन सकती है लेकिन वह बहुत ही शालीन होना चाहिए ज्यादा तड़क-भड़क या टाइट नहीं होना चाहिए इस बात का सभी अध्यापक विशेष तौर से ध्यान रखें। साथ ही उन्होंने कहा यदि आगे से यदि कोई शिक्षक या शिक्षिका जींस टीशर्ट या टाइट कपड़े पहने नजर आते हैं तो उन्हें पहले चेतावनी जारी की जाएगी उसके बाद जो अनुशासनिक कार्यवाही होगी वह विभाग द्वारा की जाएगी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!