मुजफ्फरनगर

*भारत विकास परिषद मुजफफरनगर “विराट” के गौ-सेवा स्थायी प्रकल्प की श्रंखला मे माह मई 2025 के अंतर्गत मासिक गौ सेवा का हुआ आयोजन*

*भारत विकास परिषद मुजफफरनगर "विराट" के गौ-सेवा स्थायी प्रकल्प की श्रंखला मे माह मई 2025 के अंतर्गत मासिक गौ सेवा का हुआ आयोजन*

गौ-सेवा—सर्वश्रेष्ठ सेवा
भाविप मुजफफरनगर विराट के गौ-सेवा स्थायी प्रकल्प की श्रंखला मे माह मई 2025 के अंतर्गत मासिक गौ सेवा का आयोजन दिनांक 21-05-25 दिन बुधवार को गुड मंडी, नवीन मंडी, मुजफ्फरनगर स्थित गौशाला मे किया गया।

गौसेवा कार्यक्रम के अंतर्गत गौशाला की आवश्यकता अनुसार गौवंश के एक दिन के भुस चोकर व चारे आदि की व्यवस्था की गई।
गौसेवा पूर्व विराट सदस्य निश्काम गर्ग द्वारा सभी उपस्थित सदस्यो को योग कराया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
कमल गोयल (विकास रत्न व प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी देशाटन) व प्रवीण गुप्ता (विकास रत्न व जिला समन्वयक) रहे। जिनका पटके व माला के साथ स्वागत किया गया तथा शाखा अध्यक्ष CA विपिन कुमार, परिषद के सदस्यो व कार्यक्रम संयोजको के सानिध्य मे तथा अतिथिओ के साथ गौसेवा कार्य सम्पन्न हुआ।

सेवा मे उपस्थित सदस्यो की संख्या 24 की रही।
🐄🐄🐄🐄

CA संजय कुमार जैन सचिव
भाविप मु0नगर विराट

सह-समिति – गौसेवा

गौसेवा संयोजकगण
लोकेश गुप्ता
जिला संयोजक – गौ संवर्धन
विनय कुच्छल
(शाखा संयोजक-सेवा)
सुशील कुमार संगल
मनोज गोयल
अरविन्द कुमार मित्तल

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!