मुजफ्फरनगर

*मुजफ्फरनगर – परशुराम जन्मोत्सव समारोह समिति की बैठक हूई सम्पन्न*

*मुजफ्फरनगर - परशुराम जन्मोत्सव समारोह समिति की बैठक हूई सम्पन्न*

भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव समारोह समिति की एक बैठक संजय मिश्रा के प्रतिष्ठान पर हूई जिसमें समाज के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई जिसमें मुख्यतः ब्राह्मण व त्यागी भुमिहार को एकजुट करने की बात पर चर्चा हुई व जातिगत जनगणना जो होने की बात चल रही है उस पर भी विचार विमर्श किया गया स्वामी श्री भगवान आश्रम ने कहा कि सभी को एकजुट रहकर समाज के कार्य करने चाहिए ओर अपनी ताकत का एहसास कराना चाहिए व संजय मिश्रा ने कहा कि हमें समाज को सुदृढ़ व बच्चों को संस्कार वान बनाने पर ध्यान देना चाहिए आज की पीढ़ी जो मोबाइल युग में खोती जा रही उनपर भी ध्यान देने की जरूरत है फिर सभी ने जलपान किया व आए हुए सभी समाज के गणमान्य लोग को भगवान श्री परशुराम जी का प्रतीक चिन्ह सुरेन्द्र सुभाष ब्रह्मप्रकाश जी द्वारा वितरित किया गया ईस बैठक में शामिल रहे श्री भगवान आश्रम संजय मिश्रा ब्रह्मप्रकाश शर्मा सुरेंद्र शर्मा सुभाष शर्मा सुशील शर्मा महेश वत्स लोकराज कोशिक रमन शर्मा रोहित शर्मा राकेश त्यागी राघव मिश्रा आलोक शर्मा रवि शर्मा सुखबीर सिंह अमित शर्मा अनिकेत शर्मा निशांत शर्मा संदीप शर्मा हरीश गोतम लक्ष्मण शर्मा अविनाश शर्मा संजय गोतम मनीष मेहता मनोज कोशिक अंकुर शर्मा आदि मौजूद रहे और सभी ने भगवान श्री परशुराम जी के उदघोष किया गया

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!