अपराधउत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
*खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने 2600 लीटर नकली दूध सहित पांच अभियुक्त गण किए गिरफ्तार*
*खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने 2600 लीटर नकली दूध सहित पांच अभियुक्त गण किए गिरफ्तार*

मुख्यमंत्री के आदेशों के क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने जनपद सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र में पुलिस प्रशासन के सहयोग से 2600 लीटर मिलावटी दूध की दो पिकअप गाड़ी, एक मारुति वैन को पकड़ा है। पुलिस प्रशासन ने संबंधित मामले में पांच अभियुक्त गण आबिद, साजिद, मुजम्मिल, सुल्ताना एवं जब्बार को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त गणों ने पूछताछ में बताया कि वह कम पढ़े लिखे हैं और सभी मिलकर रिफाइंड एवं अन्य पदार्थों से मिलावटी दूध बनाने का कार्य करते हैं। आसपास के क्षेत्र में अधिक कीमत में दूध बेचकर अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं। अधिकतर यह दूध को उत्तराखंड एवं हरियाणा की तरफ बेचते हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को उनकी सूचना मिली और सहारनपुर आते समय पांचो अभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया गया है।