मुजफ्फरनगर
धोखाधडी कर आवेदिका/पीड़िता के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गये 70,000/- रुपये साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये
धोखाधडी कर आवेदिका/पीड़िता के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गये 70,000/- रुपये साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये

अवगत कराना है कि आवेदिका सोनिया चौहान निवासी बामनहेड़ी, मुजफ्फरनगर ने साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परीचित बनकर आवेदिका के बैंक खाते से 70,000/-रुपये की धोखाधड़ी की गयी थी ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में साइबर हेल्प सेन्टर टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त प्रकरण में बिल डेक्स एंव सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा आवेदिका सोनिया चौहान उपरोक्त के खाते से निकाले गये 70,000/- रुपये की सम्पूर्ण धनराशि पीडिता/आवेदिका के बैंक खाते में वापस कराये गये ।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*