मुजफ्फरनगर

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने नवरात्रि दुर्गा पूजा के अवसर पर जनपद वासियों को दी हार्दिक बधाई

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने नवरात्रि दुर्गा पूजा के अवसर पर जनपद वासियों को दी हार्दिक बधाई


मुजफ्फरनगर 26 सितम्बर, 2022। सू0वि0। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। और उन्होने लोगों से शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से हिल-मिलकर त्योहार मनाने की अपील की है। और कहा कि कोई भी तीज-त्योहार हिल मिलकर मनाने से उसका आनन्द और बढ़ जाता है।
उन्होने ने कहा कि भारतीय संस्कृति में मां दुर्गा की उपासना का अत्यधिक महत्व है। मां दुर्गा शक्ति की अधिष्ठात्री देवी हैं। इनके अनन्त रूप हैं लेकिन प्रधान नौ रूपों में नवदुर्गा बनकर आदि शक्ति सम्पूर्ण पृथ्वीलोक पर अपनी करुणा की वर्षा करती हैं। नवरात्रि के नव दिनों में नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। लोग छोटी कन्याओं के पैर भी छूते है और उन्हें देवी की तरह मानते है। नवरात्रि के आठवें दिन अष्ठमी और नवमी के दिन रामनवमी मनायी जाती है। नवरात्रि पवित्रता, शक्ति और दिव्यता का प्रतीक है। यह वर्ष का सबसे लम्बा हिन्दू त्योहार है, जो नौ रातों और दस दिनों तक चलता है। और नवमी के बाद असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरा मनाया जाता है।
इसलिए सभी जनपदवासी सोमवार से प्रारम्भ हुए नवरात्रि दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व को शान्तिपूर्ण ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनायें और कोई भी कार्य ऐसा न करें, जिससे अमन-चैन में बाधा उत्पन्न होने की आशंका हो। जिलाधिकारी ने बताया है कि शारदीय नवरात्रि पर्व को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी दुर्गा पूजा पंडालों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये है। सभी पूजा स्थल जो दर्शक के रूप में ही भीड़-भाड़ स्थानों पर मुस्तैदी से निगरानी कर रहे हैं। इसके अलावा सी0सी0टी0वी0 कैमरे से भी निगरानी की जा रही है, ताकि यदि कोई व्यक्ति अमन-चैन में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करते पाया गया तो उन्हें विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सभी उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में चल रहे दुर्गा पूजा पंडालों में भी व्यापक निगरानी रखकर व्यवस्थापूर्ण ढंग से नवरात्रि दुर्गा पूजा एवं दशहारा पर्व को सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये है।
जिलाधिकारी ने पूजा पंडालों स्थलों और आस-पास के स्थानों पर साफ-सफाई हेतु संयुक्त रूप से जिला पंचायत राज अधिकारी और अधिसाशी अधिकारी नगर पालिका /नगर पंचायत को निर्देश दिया गया है। वहीं विद्युत की आपूर्ति रोस्टर के अनुसार सुनिश्चित करने हेतु अधिसाशी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया है। और कहा है कि चल रहे दुर्गा पूजा से लेकर दशहरा एवं अन्य त्योहारों तक दायित्व बोध समझकर विद्युत आपूर्ति नियमित रूप से सुनिश्चित करें, ताकि त्योहारों पर व्यवस्था पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!