आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गस्त कर स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चेकिंग की गयी
आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गस्त कर स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चेकिंग की गयी

अवगत कराना है कि आगामी त्यौहारों( रामलीला, दशहरा आदि) के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर, श्री विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में राजपत्रित अधिकारियों एव थाना प्रभारियों द्वारा मय पुलिस बल अपने अपने थाना क्षेत्रों के मुख्य बाजारों, मुख्य मार्गों, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों, कोचिंग सेन्टर, शराब के ठेकों आदि के आस-पास पैदल गश्त करते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। इस दौरान आमजन से वार्ता कर उनकी समस्यों के बारे में जानकारी की गयी तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भ्रमणशील रहकर मुख्य स्थानो पर लगातार पैट्रोलिंग करते रहने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की गयी।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*