स्वास्थ्य विभाग द्वारा फर्जी अस्पतालों व क्लिनिको आदि पर कार्रवाई जारी ,आज 14 सील करते हुए 48 क्लीनिक और हॉस्पिटलों को दिया नोटिस
स्वास्थ्य विभाग द्वारा फर्जी अस्पतालों व क्लिनिको आदि पर कार्रवाई जारी ,आज 14 सील करते हुए 48 क्लीनिक और हॉस्पिटलों को दिया नोटिस

मुजफ्फरनगर- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार जनपद में आज भी फर्जी अस्पतालों ,क्लीनिको लैब आदि पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत आज नगरीय क्षेत्र में 5 क्लीनिक सील किए गए जिनमें से दो क्लीनिक मल्लूपुरा में सील किए गए, कच्ची सड़क स्थित कौशल क्लीनिक सील किया गया, आनंदपुरी में लाइफ लाइन हॉस्पिटल सील किया गया, तथा सागर नर्सिंग होम आनंदपुरी मे सील किया गया। इसके अलावा नगरीय क्षेत्र में 3 क्लिनिको को नोटिस दिया गया उन्होंने बताया कि आज की चेकिंग अभियान सदर ब्लाक में 3 सील किए गए चार को नोटिस दिया गया मोरना ब्लॉक में दो सील किए गए व पांच को नोटिस दिया गया पुरकाजी ब्लॉक में एक सील किया गया 9 को नोटिस दिए गए बुढाना ब्लॉक में 3 सील किए गए 6 को नोटिस दिए गए जानसठ ब्लॉक में 10 को नोटिस दिया गया तथा चरथावल ब्लॉक में 8 को नोटिस दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जनपद में इसी तरह से सघन चेकिंग अभियान चलाया जाता रहेगा तथा जो भी फर्जी क्लीनिक या हॉस्पिटल चलाए जा रहे हैं उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।