उत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंमुजफ्फरनगर
“टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर/वारण्टी अभियुक्त अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार”
"टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर/वारण्टी अभियुक्त अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार"

थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनांक 11.04.2021 को थाना खतौली पुलिस द्वारा 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त थाना खतौली का टॉप-10, हिस्ट्रीशीटर(HS-341A) व वारण्टी अपराधी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
1. तौसीफ उर्फ तुल्ला पुत्र हनीफ उर्फ लाला निवासी नई आबादी थाना खतौली मुजफ्फरनगर।
बरामदगी-
1. 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर।
नोट- गिरफ्तार अभियुक्त तौसीफ उपरोक्त पर हत्या, लूट, गैंगस्टर, गण्डा अधिनियम जैसी संगीन धाराओं में 19 अभियोग पंजीकृत है।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस