मुजफ्फरनगर की सिल्वरटोन पेपर मिल में GST टीम ने पकड़ी करोड़ों की GST चोरी
मुजफ्फरनगर की सिल्वरटोन पेपर मिल में GST टीम ने पकड़ी करोड़ों की GST चोरी

जनपद मुजफ्फरनगर में एक फैक्ट्री में करोड़ों की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है ,वाणिज्यकर विभाग की जीएसटी टीम ने भोपा रोड स्थित सिल्वरटोन पेपर मिल में करोड़ों की जीएसटी चोरी पकड़ी है। मिली जानकारी के अनुसार 5 करोड़ रू की जीएसटी चोरी बताई गई, जिसके लिए टीम ने टैक्स चोरी का 1.02 करोड़ रुपये मौके पर ही जमा कराए
वाणिज्यकर विभाग की जीएसटी की टीम को सूचना मिली थी कि सिल्वरटोन पेपर मिल में कच्चा माल खरीद और तैयार माल की बिक्री पर जीएसटी चोरी हो रही है। इस सूचना पर बृहस्पतिवार को सिल्वरटोन पेपर मिल में छापा मारा गया। जांच के दौरान फैक्टरी की दोनों यूनिट का रिकार्ड कब्जे में लिया गया। रिकार्ड के अनुसार करोड़ों की टैक्स चोरी का मामला सामने आया। डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा ने बताया कि जांच में आया है कि वेस्ट पेपर की खरीद भी बिना जीएसटी के हुई है। तैयार माल भी बिना जीएसटी के बेचा जा रहा था। फैक्टरी में क्राफ्ट पेपर और राइटिंग पेपर दोनों बनते हैं। पांच करोड़ से ऊपर की टैक्स चोरी पकड़े जाने के कारण जीएसटी चोरी का एक करोड़ दो लाख रुपया मौके पर ही जमा कराया गया। जीएसटी टीम की छापेमारी से अन्य फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप मच गया, टीम में ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला, एपी यादव, असिस्टेंट कमिश्नर मनीष पाठक, रवि पंवार आदि शामिल रहे।