मुजफ्फरनगर
SSP विनित जायसवाल के निर्देशन में पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा जारी
SSP विनित जायसवाल के निर्देशन में पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा जारी

मुज़फ्फरनगर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश के अनुपालन चलाये जा रहे वारण्टियो की गिरफ्तारी के अभियान के दौरान थाना ककरौली पुलिस द्वारा वाद सं0 1147/9/13 मु0अ0स0 443/2012 धारा 3/7 EC ACT चालानी थाना जानसठ दिनांक पेशी 23/12/22 मा0 न्या0 श्रीमान अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नं0 -1 मुजफ्फरनगर बनाम अबीहसन पुत्र सैदाहसन निवासी ग्राम दौलतपुर थाना ककरौली मु0नगर उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार कर मा0 न्या0 के समक्ष पेश हेतु थाना से रवाना किया जा रहा है।।