मुजफ्फरनगर

24 घन्टे के अन्दर चोरी के अभियोग का अनावरण, 01 लाख के माल सहित 02 चोर अभियुक्त गिरफ्तार

24 घन्टे के अन्दर चोरी के अभियोग का अनावरण, 01 लाख के माल सहित 02 चोर अभियुक्त गिरफ्तार


थाना खतौली, मुजफ्फरनगर

अवगत कराना है कि दिनांक 24.06.2022 को थाना क्षेत्र खतौली में अज्ञात चोरो द्वारा ट्यूबैल से मोटर चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसके सम्बन्ध में थाना खतौली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

दिनांक 24.06.2022 को थाना खतौली पुलिस द्वारा उपरोक्त चोरी के अभियोगका सफल अनावरण करते हुए फलावदा रोड, जावन काटे के पास से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम –*
*1-* गौतम पुत्र मगन निवासी कैलावडा कलां थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*2-* प्रवीण सैनी पुत्र शेर सिंह निवासी कैलावडा कलां थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

*बरामदगी –*
*1-* 238.86 किलोग्राम, मोटर के टूटे पार्टस।
*2-* 8.4 किलोग्राम, तांवे का तार।
*3-* 01 गैदाला, 01 रस्सी, 03 चाबी, 02 पाने, 02 रिन्च, 01 हथौडी व 01 सिन्डासी आदि
*4-* 01 काले रंग की स्पलेण्डर मो0सा0 नं0-DL 3SBW 4020 (घटना मे प्रयुक्त)

*नोटः-* अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि ट्यूबैल से मोटर चोरी कर उनके पार्टस अलग- अलग करके कबाडी को बेचकर अवैध लाभ अर्जित करते थे। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!