मुजफ्फरनगर

मोरना जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा करते अकीदतमंद

मोरना जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा करते अकीदतमंद

भोकरहेडी, मोरना, भोपा में मनाया ईद-उल फितर
मोरना : कस्बा भोकरहेडी, मोरना, भोपा व ककरौली आदि क्षेत्र में ईद-उल फितर का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। ईदगाह व मस्जिदों में ईद की नमाज के बाद देश में खुशहाली अमन चेन के लिए दुआ की गई। कस्बा भोकरहेडी में ईदगाह पर मौलाना फरमान ने तथा, मोरना जामा मस्जिद में मौलाना मुमताज व ककरौली ईदगाह पर मौलाना बदर ने ईद की नमाज अदा कराई तथा देश में खुशहाली अमन चेन के लिए दुआ की गई। सीओ राम आशीष यादव, प्रभारी निरीक्षक सुशील सैनी, थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ क्षेत्र में घूमते रहे। कस्बा मोरना में बीएसएनएल के सेवानिवृत अवर अभियंता नसीम अहमद के संयोजन में ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अर्जुन सिंह, राजेंद्र राठी, मनव्वर जैदी, बिजेंद्र धीमान आदि मौजूद रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!