बेटी की शादी बचाने उसकी ससुराल आया था पिता, अचानक चली गयी जान, परिवार में मच गया कोहराम
बेटी की शादी बचाने उसकी ससुराल आया था पिता, अचानक चली गयी जान, परिवार में मच गया कोहराम

मोरना। भोपा थानाक्षेत्र के छछरौली में रविवार को पति-पत्नी का विवाद सुलझाने बेटी की ससुराल में आये पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। उसकी मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव रहमतपुर निवासी सुकेश शर्मा ने अपनी पुत्री दीपिका शर्मा की शादी लगभग तीन वर्ष पहले थाना क्षेत्र के गांव छछरौली निवासी युवक के साथ की थी। बताया गया है कि लड़का उत्तराखंड के रुड़की में किसी निजी कंपनी में काम करता है। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही पति-पत्नी के बीच किसी न किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। परिजनों ने आरोप लगाया कि विवाद के चलते ससुराल पक्ष ने नवविवाहिता को उसके मायके ले जाकर छोड़ दिया, जिसके चलते युवती के पिता काफी समय से मानसिक तनाव में चल रहे थे। पूर्व में भी सुकेश शर्मा लड़की के ससुराल पक्ष से कई बार समझौते के प्रयास कर चुके थे, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग किसी भी स्थिति में मानने को तैयार नहीं हुए ।