मुजफ्फरनगर

जिलाधिकारी ने की कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी ने की कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक


सभी अधिकारी शत-प्रतिशत वसूली के लक्ष्य को प्राप्त करें- जिलाधिकारी

सभी उपजिलाधिकारी नियमित रुप से अपने क्षेत्रों में आने वाली शराब की दुकानों का निरीक्षण करें- जिलाधिकारी*

आई0जी0आर0एस0 के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए शिकायतकर्ता से फीडबैक प्राप्त कर लें- जिलाधिकारी

मुजफ्फरनगर- जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में आज कलैक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभागार में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में कर करेत्तर, वाणिज्यकर, स्टाम्प एवं निबन्धन, आबकारी, परिवहन, ऊर्जा, नगर पालिका/नगर पंचायत, वन विभाग, खनन, कृषि विपणन/ मंडी समिती, आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कर करेत्तर एवं लक्ष्य वसूली के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि लम्बित राजस्व वादों का शीघ्र सुनवाई करके निस्तारण किया जाये। कुछ तहसीलों में लक्ष्य के अनुरूप वादों का निस्तारण न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्टाम्प वाद, राजस्व संहिता के अविवादित वरासत, अविवादित दाखिल खारीज, तालाब, आवासीय भूमि, कृषि भूमि, वृक्षारोपण आदि का आवंटन, चकमार्ग तथा सार्वजनिक उपयोग की भूमि में अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली मे आ रही समस्याओं का टीम बनाकर वसूली का कार्य करें ।आई0जी0आर0एस0 के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण, रिट याचिकायें, खतौनी अंश निर्धारण की कार्यवाही, स्वामित्व योजना, रोस्टर के अनुसार खतौनियों का दाखिला, एंटी भू माफिया जैसे कार्यों पर अब तक किये गये कार्यों की प्रगति को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने मासिक लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति के सम्बन्ध में वाणिज्य कर, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी, परिवहन, ऊर्जा विभाग, नगर विकास, वन विभाग, खनन आदि विभागों को निर्धारित समय में राजस्व की वसूली का कार्य पूरा करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को दिये गये है कि राजस्व का लक्ष्य बढ़ाया जाये। उन्होंनें समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदारों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी तहसीलों में अमीनों का मानक अवश्य पूर्ण होना चाहिये।

उन्होने समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद केन्द्र सरकार के द्वार चलायी जा रही डी0एफ0सी0सी0 एवं एन0एच0ए0आई0 की योजनाओं में आ रही समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उक्त योजनाए शासन की प्राथमिकताओं में है तथा मुख्य सचिव कार्यालय से उसकी मॉनिटरिंग की जाती है।

जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि मेरे द्वारा जनसुनवायी में प्राप्त होने वाली शिकायती पत्रो पर तहसील स्तर पर टीम बनाकर उसी दिन शिकायत का निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाये उक्त सूचना प्रतिदिन डीएम वॉर रुम से प्राप्त कर उसका निस्तारण भी उपलब्ध करायें।
जिलाधिकारी द्वारा ए0आर0टी0ओं को निर्देशित किया गया कि रात्रि के समय पुरकाजी बोर्डर एवं अन्य स्थानों पर सघनता के साथ चैकिंग सुनिश्चित की जाये क्योकि रात्रि के समय ही अवैध गतिविधियॉ संचालित की जाती है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रह

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!