मुजफ्फरनगर

एक ही जमीन पर ली गई 2 स्कूलों की मान्यता, ग्रेन चेंबर स्कूल की मान्यता पर मंडराया खतरा

एक ही जमीन पर ली गई 2 स्कूलों की मान्यता, ग्रेन चेंबर स्कूल की मान्यता पर मंडराया खतरा


मुजफ्फरनगर। एक ही जमीन पर मान्यता लेकर चलाए जा रहे दो स्कूलों का आज स्थलीय निरीक्षण राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा किया जाएगा। तथ्य छिपाकर ली गई मान्यता भी रद्द हो सकती है। ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज व ग्रेन चेंबर पब्लिक स्कूल जूनियर विंग नई मंडी मुजफ्फरनगर का आज जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के आदेशानुसार स्थलीय निरीक्षण सुबह 10:00 बजे राजकीय इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा किया जाएगा। शिव कुमार पुंडीर व नवनीत अग्रवाल तथा लगभग 50 लोगों के हस्ताक्षर युक्त शपथ पत्र द्वारा जिलाधिकारी को की गई शिकायत पर कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को जांच कराने के निर्देश दिए हैं जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जीआईसी प्रिंसिपल को जांच के लिए नामित किया गया है। जीआईसी प्रिंसिपल ने दोनों विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को नोटिस जारी कर 2 दिन में जवाब देने के लिए कहा है तथा दिनांक 6-9- 2022 को सुबह 10:00 बजे विद्यालय निरीक्षण के समय स्कूल परिसर में उपस्थित रहने के आदेश दिए हैं। दोनों विद्यालय एक ही जमीन पर मान्यता प्राप्त कर अलग-अलग जगह संचालित किए जा रहे हैं। खसरा नंबर 329 की जमीन पर ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज की मान्यता यूपी बोर्ड इलाहाबाद से ली गई थी। आरोप है कि 16 अगस्त सन 1989 को यूपी बोर्ड से तथ्य छिपाकर इस भूमि की लीज डीड ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल के नाम कर सीबीएसई से मान्यता प्राप्त कर ली गई।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!