ब्रेकिंग न्यूज़

इन सितारों के घर पधारे गजानन, पंडाल से लेकर मोदक तक ऐसे हुआ बप्पा का स्वागत

इन सितारों के घर पधारे गजानन, पंडाल से लेकर मोदक तक ऐसे हुआ बप्पा का स्वागत

देशभर में आज गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस त्योहार को महाराष्ट्र में बहुत बड़े स्तर पर मनाया जाता है। हर गली-मोहल्ले में गाजे-बाजे के साथ गणपति विराजमान होते हैं। 10 दिनों तक पूजा-अर्चना के बाद उनका विसर्जन कर दिया जाता है। बॉलीवुड सेलेब्स भी धूमधाम से बप्पा का घर में स्वागत करते हैं। वह अपने घरों में गणपति की मूर्ति स्थापित करते हैं। गणेश चतुर्थी के अवसर पर कई टीवी और फिल्मी सितारों के घर गणपति का आगमन हो चुका है। किसी ने पंडाल सजाकर तो किसी ने मोदक बनाकर अपने घर में बप्पा को पनाह दी है।

शिल्पा शेट्टी पिछले कई साल से गणपति उत्सव मना रही हैं। शिल्पा के घर में गणेश स्थापना की पुरानी परंपरा है। अभिनेत्री हर साल मुंबई के लालबाग गणपति से बप्पा की ईको फ्रेंडली मूर्ति अपने घर लेकर आती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। हालांकि इस बार शिल्पा के घर पर बप्पा का आगमन सोमवार को हुआ था।


टीवी के सुपरहिट शो भाभी जी घर पर हैं में मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने वाले अभिनेता रोहिताश गौड़ ने भी अपने घर बप्पा का धूमधामस से स्वागत किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर बप्पा के आगे हाथ जोड़ते हुए तस्वीर साझा की है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!