सिरफिरे की धमकी: शादी से पहले घर से उठा ले जाऊंगा, मंगेतर ने थाने पहुंचकर लगाई गुहार, जानें- क्या है माजरा
सिरफिरे की धमकी: शादी से पहले घर से उठा ले जाऊंगा, मंगेतर ने थाने पहुंचकर लगाई गुहार, जानें- क्या है माजरा

एक तरफा प्यार करने वाले आशिक ने शादी से पहले युवती को घर से उठाने की धमकी दी है। उसने युवती के भाई को भी जान से मारने की धमकी दी है।
प्रेमिका के प्यार में पागल एक सिरफिरे ने रिश्ता होने पर शादी से पहले युवती को घर से उठाने की धमकी दी है। वहीं, व्हाट्सएप कॉल कर उसके भाई को भी गोली मारने की धमकी दी। युवती के मंगेतर ने थाने में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है
मेरठ में सरधना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का रिश्ता लोनी गाजियाबाद में तय हुआ है। युवती के परिवार में शादी की तैयारियां चल रही हैं। वहीं, गांव का ही एक सिरफिरा युवक इस रिश्ते के विरोध में है। ग्रामीणों के अनुसार, वह एक तरफा प्यार के चलते युवती के रिश्ते का विरोध कर रहा है।
आरोप है कि युवक ने युवती के भाई को व्हाट्सएप कॉल की। जिसमें उसने रिश्ता किए जाने पर नाराजगी जताई और युवती को शादी से पहले घर से उठाकर ले जाने की धमकी दी। उसने विरोध किया तो उसे घर में घुसकर गोली मार देने की धमकी दी।
उधर, युवती के मंगेतर को इसका पता चला तो उसने शनिवार को थाने पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया और आरोपी युवक के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।