ब्रेकिंग न्यूज़

सीआरपीएफ सिपाही के भाई से 75 हजार रुपये की वसूली, दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सीआरपीएफ सिपाही के भाई से 75 हजार रुपये की वसूली, दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आगरा के सदर क्षेत्र में वनरक्षक की परीक्षा देने आए परीक्षार्थी के कागजात फर्जी बताकर 75 हजार रुपये की वसूली की गई थी। पीड़ित परीक्षार्थी के भाई सीआरपीएफ में सिपाही हैं। उन्होंने एडीजी जोन राजीव कृष्ण से शिकायत की। मामले में जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया है। इसमें अज्ञात प्रबंधक महिला और एक नामजद आरोपी हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगी है।

मैनपुरी के कुरावली निवासी लोकेंद्र कुमार सीआरपीएफ दिल्ली में तैनात हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि भाई अवनीश 21 अगस्त को वन रक्षक की परीक्षा देने शिक्षा बालिका इंटर कॉलेज, बड़ा उखर्रा, सदर में आया था। कॉलेज के गेट पर उसे एक युवक मिला। उसने अपना नाम आशुतोष बताया। वह प्रबंधक महिला के पास ले गया। उससे कहा कि तुम्हारे कागजात फर्जी हैं। उससे घर का नंबर ले लिया।

इसके बाद उन्हें (लोकेंद्र) फोन किया। कहा कि एसटीएफ से बोल रहे हैं। आपका भाई दूसरे की परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है। उसे जेल भेज रहे हैं। इस दौरान प्रबंधक मैडम की भी आवाज सुनाई दे रही थी। कुछ देर बाद एक नंबर से व्हाट्स कॉलिंग पर बात की। उन्होंने भाई को छोड़ने के दो लाख रुपये मांगे। बाद में फोन पे से 75 हजार रुपये तीन बार में ले लिए।
अवनीश को परीक्षा दिलाने पर युवक ने अपनी गाड़ी से खुद ही भगवान टॉकीज पर छोड़ा। मामले में पीड़ित ने एडीजी ऑफिस में प्रार्थना पत्र दिया था। अब थाना सदर में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें आशुतोष यादव और अज्ञात महिला प्रबंधक को आरोपी बनाया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार दहिया का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया है। विवेचना की जा रही है।

पीड़ित का कहना है कि कालेज में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। इसमें पूरी घटना कैद हो गई है। आरोपी ने अवनीश को परीक्षा दिलाई थी। मोबाइल भी कब्जे में ले लिया था। परीक्षा खत्म होने पर दूसरे कमरे में बैठाया था। इसके बाद खुद ही छोड़ने गया था। आरोपी कॉलेज में परीक्षा ड्यूटी लगे हुए लोग ही बताए गए हैं। पुलिस उनकी पहचान के प्रयास में लगी है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!