ब्रेकिंग न्यूज़

सोतीगंज के कबाड़ियों ने चोरी के वाहन काटने का ढूंढा नया ठिकाना, पुलिस अनजान, कई थानेदारों को लगी फटकार

सोतीगंज के कबाड़ियों ने चोरी के वाहन काटने का ढूंढा नया ठिकाना, पुलिस अनजान, कई थानेदारों को लगी फटकार

मेरठ में एशिया का सबसे बड़ा वाहन कमेला सोतीगंज बंद होने के बाद कई कबाड़ियों ने चोरी के वाहन काटने के लिए ठिकाने बदल लिए हैं। पुलिस जांच पड़ताल में सामने आया है कि सोतीगंज के कबाड़ियों के इशारे पर चोरी के वाहन काटे जा रहे हैं।

मेरठ के सोतीगंज बाजार बंद होने के बाद कबाड़ियों ने अब ठिकाने बदल लिए हैं। पुलिस को इनपुट मिला है कि मेरठ देहात में 12 कबाड़ी चोरी के वाहन काट रहे हैं। एसएसपी ने खरखौदा, किठौर, परीक्षितगढ़ समेत कई थानेदारों को फटकर लगाई साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई कि अगर वाहन मिली तो थानेदारों पर कार्रवाई करेंगे।

सोतीगंज बाजार में कबाड़ियों ने गोदामों और दुकानों से वाहनों का पुराना सामान हटाकर अवैध कारोबार शुरू कर दिया। सीओ कैंट सदर रूपाली राय ने बताया कि सोतीगंज का रोजाना सर्वे किया जा रहा है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि कई कबाड़ियों ने चोरी के वाहन काटने के लिए ठिकाने बदल लिए हैं।

12 कबाड़ी परीक्षितगढ़, किठौर और खरखौदा समेत अन्य क्षेत्रों में वाहनों का कटान कर रहे हैं। उनकी निशानदेही ऐसे कुछ वाहन बरामद किए गए हैं।आरोपियों ने बताया कि सोतीगंज के कबाड़ी के इशारे पर चोरी के वाहन काटे जा रहे हैं

पुलिस ने उक्त कबाड़ियों की जानकारी जुटाई। जिसमें सोतीगंज के 12 कबाड़ियों के नाम सामने आए है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है। कई थानेदारों को चेतावनी दी कि चोरी की गाड़ी कटने की शिकायत आने पर कार्रवाई करेंगे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!