ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरनगर में अब गुर्जरों ने किया महापंचायत का ऐलान, जानें पूरा मामला

मुजफ्फरनगर में अब गुर्जरों ने किया महापंचायत का ऐलान, जानें पूरा मामला

सोमवार को ताजपुर गांव में गुर्जर सद्भावना सभा के बैनर तलें गुर्जर समाज की बैठक आयोजन किया गया। उपाध्यक्ष ओपी चौहान ने बताया कि लगभग दो माह पूर्व माह जयभगवान पुर के दिनेश ने प्रधान शक्तिमोहन के विरुद्ध वाट्सएप ग्रुप पर गाली-गलौज की थी।

*मुजफ्फरनगर*
ताजपुर के ग्राम प्रधान ने क्षेत्र के मजरा गांव निवासी अनुसूचित जाति के युवक की रेत्तानगला में नीचे बैठाकर चप्पल से पिटाई की थी, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने आरोपित ग्राम प्रधान व रेत्तानगला के पूर्व प्रधान के विरुद्ध मारपीट व एससी-एसटी में मुकदमा दर्ज करते आरोपित ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उक्त मामले ने तूल पकड़ लिया है।सोमवार को ताजपुर गांव में गुर्जर सद्भावना सभा के बैनर तलें गुर्जर समाज की बैठक आयोजन किया गया। उपाध्यक्ष ओपी चौहान ने बताया कि लगभग दो माह पूर्व माह जयभगवान पुर के दिनेश ने प्रधान शक्तिमोहन के विरुद्ध वाट्सएप ग्रुप पर गाली-गलौज की थी। रेत्तानगला के पूर्व प्रधान के आवास पर दोनों के बीच समझौता हो गया। पांच दिन पूर्व कुछ जनप्रतिनिधियों ने षड्यंत्र के तहत मामले को जातिगत रूप देते हुए ताजपुर के प्रधान के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवा दिया, जो सरासर गलत है। रेत्तानगला के पूर्व प्रधान ने भी उसकी पिटाई की। उसके विरुद्ध मारपीट की धाराओं में ही मुकदमा दर्ज किया गया।

इसके विरोध में गुर्जर समाज 28 अगस्त को गांव तेजलहेडा में महापंचायत का आयोजन करेगा। इस दौरान मुख्य रूप से नरेंद्र पंवार, मनोज चौधरी, राजेंद्र उर्फ पोपी प्रधान, डा. कनक सिंह, विनय प्रधान, अरविंद कुमार, बोबी चौहान, यशपाल सिंह चैयरमैन, विकास प्रधान रेत्तानगला, अशोक प्रधान, सुक्कड सिंह आदि मौजूद रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!