
आज दिनांक 17.02.22 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात महोदय व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक भोपा महोदय के निर्देशन में थानाध्यक्ष ककरौली के नेतृत्व में थाना ककरौली पर तैनात
1. उ0नि0 श्री जागेंद्र सिंह ढिल्लों
2.है0कां0 131 विजय मावी
3.कां0 1183 अमित कुमार
4-कां0 854 प्रशांत कुमार
5.कां0 1854 सचिन कुंतल
द्वारा मुखबिर की सूचना पर जंगल ग्राम खाईखेड़ा से गोकशी करते हुए निम्न अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1. वसीम पुत्र अल्लाहरखा निवासी ग्राम टंढैडा थाना ककरौली मुजफ्फरनगर
2. इलियास उर्फ कल्लू पुत्र याकूब निवासी उपरोक्त।
बरामदगी का विवरण
80 किलोग्राम गो मांस, व गोवंशीय अवशेष एवं गोकशी के उपकरण।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 21/22 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम।
अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय पेश करने हेतु भेजा जा रहा है।
(सुनील शर्मा)
थानाध्यक्ष
थाना ककरौली, मु0नगर