मोदी सरकार संसद में लाएगी 127वां संविधान संशोधन विधेयक, विपक्षी दलों ने समर्थन देने का किया ऐलान
मोदी सरकार संसद में लाएगी 127वां संविधान संशोधन विधेयक, विपक्षी दलों ने समर्थन देने का किया ऐलान

नयी दिल्ली। महंगाई, केंद्रीय कृषि कानूनों और पेगासस जासूसी समेत कई मुद्दों की वजह से संसद के मानसून सत्र में गतिरोध जारी है। इसी बीच विपक्षी दलों ने पिछड़े वर्ग के लोगों के हितों के विषय पर सरकार का समर्थन करने की बात कही है। आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार संसद में 127वां संविधान संशोधन विधेयक 2021 लाने वाली है। इसी संबंध में विपक्षी दलों ने सरकार के प्रति एकजुटता दिखाई है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संसद में 127वां संविधान संशोधन विधेयक 2021 सरकार लाने जा रही है। हम सभी विपक्षी पार्टियों के नेता और संसद सदस्य इस बिल का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि बाकी के मुद्दे अपनी जगह हैं लेकिन ये मुद्दा पिछड़े वर्ग के लोगों और देश के हित में है। हम सबका फर्ज है कि गरीबों और पिछड़ों के हित में जो कानून आता है हम उसका समर्थन करें।
All Opposition parties will support The Constitution (One Hundred and Twenty-Seventh Amendment) Bill 2021 being introduced in Parliament today: Leader of Opposition in Rajya Sabha, Mallikarjun Kharge pic.twitter.com/hWCWIgrVQP
— ANI (@ANI) August 9, 2021
गौरतलब है कि कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने पेगासस जासूसी मामले को लेकर एकजुटता दिखाई है और इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में चर्चा की मांग लगातार कर रहे हैं। हालांकि सरकार की तरफ से भी बयान सामने आते रहे है कि वह हर चर्चा के लिए तैयार हैं। इसके बावजूद गतिरोध बना हुआ है।