उत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर
बड़े स्तर पर नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले हिस्ट्रीशीटर(H.S-15A)अभियुक्त के घर की कुर्की
बड़े स्तर पर नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले हिस्ट्रीशीटर(H.S-15A)अभियुक्त के घर की कुर्की

जनपद मुज़फ्फरनगर
अवगत कराना है कि थाना क्षेत्र सिविल लाइन के मौहल्ला हरिया निवासी *अभियुक्त आफताब पुत्र अख़लाक़, जो 01 शातिर नशीले पदार्थों की तस्करी* करने वाला अभियुक्त है, जिसके अन्य *02 और भाई 1-शादाब उर्फ़ भीम 2-असलम* है तथा वो दोनों भी इसके साथ मिलकर *बड़े स्तर पर नशीले पदार्थों की तस्करी* करते है, *तीनों भाई थाना सिविल लाइन के हिस्ट्रीशीटर अपराधी* भी है
अभियुक्त *आफताब पुत्र अख़लाक़ उपरोक्त 01 शातिर किस्म का हिस्ट्रीशीटर(H.S-15A)अपराधी* है, जिसके विरुद्ध *(लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, NDPS, गुंडा, गैंगेस्टर) आदि सगीन धाराओं के करीब 01 दर्जन अभियोग* पंजीकृत है।
आज दिनांक-04.04.2021 को पुलिस द्वारा अभियुक्त *आफताब पुत्र अख़लाक़ उपरोक्त के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए घर की सम्पत्ति को कुर्क* किया गया है
-
*मीडिया सैल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*