उपज प्रदेश महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण का मुजफ्फरनगर आगमन पर जिला कार्यकारिणी द्वारा किया गया अभिनंदन, प्रदेश महामंत्री ने किया बैठक को संबोधित
उपज प्रदेश महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण का मुजफ्फरनगर आगमन पर जिला कार्यकारिणी द्वारा किया गया अभिनंदन, प्रदेश महामंत्री ने किया बैठक को संबोधित

उपज जिला मुजफ्फरनगर के कैम्प कार्यालय महावीर चौक पर उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट मुजफ्फरनगर जिला कार्यकारिणी की एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण रहे। प्रदेश महामंत्री के आगमन पर जिला मुजफ्फरनगर कार्यकारिणी द्वारा प्रदेश महामंत्री का विशेष अभिनंदन किया गया, जिला कमेटी द्वारा फूल मालाएं पहनाकर और बुके देकर सम्मान किया गया , और जिला अध्यक्ष राजीव गोयल के नेतृत्व में कमेटी की ओर से उपहार दिया गया, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं उपज जिला मुजफ्फरनगर कार्यकारिणी के संरक्षक ऋषिराज राही रहे।
समीक्षा बैठक में बोलते हुए प्रदेश महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण ने कहा कि हमारा संगठन पत्रकार हितों के लिए सदैव संघर्षरत है और रहेगा किसी भी पत्रकार साथी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा उन्होंने समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी पत्रकार साथियों से कहा कि प्रत्येक पत्रकार साथी दो दो सदस्य को संगठन से जोड़ेगा। बैठक में बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार ऋषिराज राही ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता करना अत्यंत कठिन हो गया है वर्तमान सरकार ने पत्रकारों के लिए जो पेंशन योजना लागू की है वह काफी कठिन है उन्होंने उपज के प्रदेश महामंत्री से कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी प्रदेश सरकार से इस विषय पर बात करें और पेंशन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए प्रयास करें। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर फल कुमार पवार ने कहा कि कि हमारे संगठन ने समय-समय पर पत्रकार साथियों का साथ दिया है और आगे भी हमारा संगठन प्रत्येक पत्रकार साथी के साथ खड़ा है किसी पत्रकार साथी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा जो झूठे मुकदमे पत्रकार साथियों पर लिखे गए थे वह समाप्त करा दे और आगे भी किसी पत्रकार साथी के साथ कोई झूठा मुकदमा होता है तो उसके लिए संघर्ष करते हुए मुकदमा समाप्त कराया जाएगा।नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजीव मोहन गोयल ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व में जो विश्वास मुझ पर किया है मैं यकीन दिलाना चाहता हूं कि मैं उस पर सौ फीसद खरा उतरते हुए सभी साथियों को साथ लेकर संगठन को मजबूत करने का काम करूंगा , जिला महामंत्री अमरदीप वर्मा ने बैठक में संबोधित करते हुए कहा की आज के समय में पत्रकारों को एक दूसरे के साथ खड़े होने की जरूरत है और संगठन को बड़ा करने में सभी सहयोग दें क्योंकि जितना बड़ा संगठन होगा उतनी ही संगठन की शक्ति बढ़ेगी, मिलकर कार्य करते हुए आगे बढ़े और पत्रकारों में आपसी द्वेष भावना ना हो और निष्पक्ष और निडर तरीके से पत्रकारिता करें , हमारा सौभाग्य है कि हम उपज के संगठन से जुड़े हुए हैं इसलिए संगठन सभी के साथ मजबूती से खड़ा है, सचिव अमजद रजा का कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं के सुंदर और सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा ,कार्यक्रम की व्यवस्थाओं कासमीक्षा बैठक में वक्ताओं ने बोलते हुए संगठन को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को संगठन से जोड़ने का उपस्थित पत्रकार साथियों से आह्वान किया। समीक्षा बैठक में जाकिर,निक्की सिंघल, साक्षी शर्मा, शौकीन अली, आदि पत्रकार साथियों को उपज की सदस्यता ग्रहण कराई और सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यों का प्रदेश महामंत्री ने माल्यार्पण कर संगठन में स्वागत किया।समीक्षा बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार कमल मित्तल ने की एवं कार्यक्रम का सुंदर और सफल संचालन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अनुज अग्रवाल ने किया। बैठक में जिला अध्यक्ष राजीव गोयल ,जिला महामंत्री अमरदीप वर्मा कोषाध्यक्ष,विजय गोस्वामी, खतौली तहसील अध्यक्ष सचिन गुप्ता, जिला सचिव डॉ एम ए तोमर, वरिष्ठ पत्रकार रमेश बालियान टीटू, जिला सचिव जुगनू शर्मा, जिला सचिव शरद शर्मा, सदर तहसील महामंत्री भारतवीर,जिला सचिव नेहा बेनीवाल, साक्षी शर्मा, निक्की सिंघल, संजीव मान, जिला सचिव अमजद रजा, शौकीन अली, रिंकू गुप्ता, हरिओम ठेकेदार, सुमित प्रजापति, विनोद वत्स ,संदीप कटारिया, जाकिर, आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।