मुजफ्फरनगर

नव नियुक्त अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए— पारदर्शी नियुक्तियां राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता ….. डा, वीरपाल निर्वाल

नव नियुक्त अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए--- पारदर्शी नियुक्तियां राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता ..... डा, वीरपाल निर्वाल

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फर नगर में आयोजित व्यावसायिक शिक्षा,कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग में नव चयनित अनुदेशकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल ने सहभागिता की एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्य मंत्री मा.योगी आदित्यनाथ जी का लखनऊ से वर्चुअल संबोधन सुना।कार्यक्रम में नव नियुक्त अनुदेशकों को संबोधित करते हुए डा.निर्वाल ने कहा कि राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी ,निष्पक्ष तथा तकनीकी रूप से भ्रष्टाचार मुक्त किया है । राज्य सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कटिबद्ध है और भविष्य में तकनीकी रूप से मजबूत करने के लिए एक्टिव मोड में है ।सरकार ने नए आई टी आई संस्थान खोले हैं और लगभग 14 लाख युवाओं को प्रशिक्षण दिया है । सरकार सभी युवाओं को समान अवसर एवं परिश्रम के अनुरूप योग्यता अनुसार आगे बढ़ने में आने वाली बाधाओं को दूर किया है । उन्होंने कहा कि अब सरकार युवाओं को स्वरोजगार के लिए भी आसान तथा ब्याज रहित ऋण उपलब्ध करा रही है ।बुढ़ाना से विधायक राजपाल बालियान ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्रों को अपनी प्रतिभा के बल पर ही आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए ।कार्यक्रम में 22 नव नियुक्त अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए । इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा जी , सी.डी. ओ. कंडारकर कमल किशोर देवभूषण जी ,ए.डी.एम. गजेंद्र सिंह जी, लघु उद्योग भारती के चेयर मैन जगमोहन , आई आई सी के चेयर मैन राजेश जैन ,प्रधानाचार्य मुकेश प्रताप सिंह सहित भा.ज.पा.मंडल अध्यक्ष प्रवीण खेड़ा,छात्र एवं प्रशिक्षक उपस्थित रहे।संचालन जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य राजीव कुमार द्वारा किया गया ।

डा.वीरपाल निर्वाल
अध्यक्ष..जिला पंचायत,(मु.नगर)

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!