उत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर
“अवैध शराब भट्टी जब्त, टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर/वांछित अभियुक्त गिरफ्तार”
"अवैध शराब भट्टी जब्त, टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर/वांछित अभियुक्त गिरफ्तार"

थाना रामराज, जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनांक 02.04.2021 को थाना रामराज पुलिस द्वारा अवैध शराब भट्टी को जब्त करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त थाना रामराज का टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर (HS-35A) अपराधी है। अभियुक्त थाना रामराज पर पंजीकृत अभियोग 33/21 धारा- 324,429 भादवि व 135 विधुत अधिनियम में वांछित अपराधी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
1. वीरेंदर उर्फ बिंदर पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम जलालपुर नीला थाना रामराज मुजफ्फरनगर।
बरामदगी-
1. 08 लीटर कच्ची शराब।
2. 500 लीटर लहन (मौके पर नष्ट किया गया)
3. अवैध शराब बनाने के उपकरण।
नोट- गिरफ्तार अभियुक्त वीरेन्द्र उर्फ बिंदर पर लूट,गैंगस्टर, अवैध शराब तस्करी,गण्डा जैसी संगीन धाराओं में 01 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस