उत्तर प्रदेश

ठेले पर कपड़े बेचने वाले रामेश्वर की दो पुलिसकर्मी AK-47 लेकर करते हैं रखवाली, जानें पूरा मामला

ठेले पर कपड़े बेचने वाले रामेश्वर की दो पुलिसकर्मी AK-47 लेकर करते हैं रखवाली, जानें पूरा मामला

लोगों में बड़ा ही चर्चा का विषय है कि आखिर क्या कारण है जो रेहड़ी वाले की रखवाली में दो पुलिस वाले AK-47 के साथ
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में ठेले पर कपड़े बेचने वाला रामेश्वर की रखवली करते दो पुलिसकर्मियों को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. लोगों में चर्चा का विषय है कि आखिर क्या कारण है जो रेहड़ी वाले की रखवाली में दो पुलिस वाले AK-47 के साथ चौबीसों घंटे तैनात रहते हैं. दरअसल रामेश्वर दयाल ने पूर्व सपा विधायक से अपनी जान को खतरा बताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दो पुलिसवाले उनकी सुरक्षा में लगाए हैं.

जानकारी के अनुसार पूर्व सपा विधायक पर रामेश्वर की जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप है. अब दयाल अपनी कानूनी लड़ाई लड रहे हैं जिसमें उन्हें जान का खतरा बताया है. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि 2014 में रामेश्वर सिंह यादव और जुगेंद्र सिंह ने उसको और उसके भाई का अपहरण उनसे जबरन जमीन के कागज पर भी साइन करवा लिए थे. इसके अलावा दोनों के साथ कई दिनों तक मारपीट भी होती रही थी और जातिसूचक शब्दों का भी जमकर इस्तेमाल किया था.
दयाल ने बताया कि कोर्ट के बुलाने पर मैं पहुंच गया लेकिन जब जज ने मुझे देखा तो हैरान रह गए, उन्होंने पूछा कि क्या तुम्हें पुलिस सुरक्षा नहीं मिली है, मेरे मना करने उन्होंने एसपी से बात की. बकौल, रामेश्वर दयाल, जब मैं वापस एटा आया तो मुझे दो सुरक्षाकर्मी मिले, मामले की अगली सुनवाई 25 जुलाई को होगी.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!